रामपुर,एजेंसी-20 मई। लोकसभा चुनाव के दौरान भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाने वाले सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने भी मान लिया है कि भाजपा की जीत में मुसलमानों की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत में योगदान कर मुस्लिम मतदाताओं ने साबित कर दिया कि वे धर्मनिरपेक्ष बिरादरी हैं। हालांकि, मुस्लिम मतदाता भाजपा के झांसे में आ गए।
रविवार शाम रामपुर जिले में संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं के पास किसी को हराने का राजनीतिक एजेंडा नहीं था। ऐसे में वे भाजपा के झूठे वादों पर विश्वास कर फंस गए। राज्य की अखिलेश सरकार के इस्तीफे की भाजपा नेता कलराज मिश्र की मांग पर खान ने कहा कि सपा को हार का जो स्वाद चखना पड़ा, वह संप्रग सरकार की लूट, महंगाई और भ्रष्टाचार का परिणाम है। अखिलेश यादव को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। इस्तीफे की मांग करने वाले की दिमागी हालत ठीक नहीं है।
Check Also
हिंदू ग्रंथों में पौष पूर्णिमा के दिन दान, स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देने विशेष महत्व बताया गया है : धर्म
पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहते हैं. हिंदू धर्म में …