लखनऊ,एजेंसी-20 मई। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया है। दो दिनी बैठक के बाद मंगलवार को पार्टी ने 36 दर्जा प्राप्त मंत्रियों को बर्खास्त कर उनसे लाल बत्ती छीन ली है।
प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक तौर पर अभी 36 लोगों पर हार की जिम्मेदारी तय कर उनसे दर्जा प्राप्त मंत्री का ओहदा वापस ले लिया है। पार्टी ने नोएडा के चर्चित नरेंद्र भाटी, आशु मलिक, अनुराधा चौधरी, राजा चतुर्वेदी, सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल, संदीप बंसल, केसी पाण्डेय, अनीस मंसूरी, सुरभि शुक्ला, सतीश दीक्षित, कमलेश पाठक, विद्यावती राजभर, सचिन पति गुप्ता, ओमवीर तोमर, कमरुद्दीन, रीबू श्रीवास्तव, राकेश यादव, राम सिंह राणा, रंजना बाजपेई, साहब सिंह सैनी, लीलावती कुशवाहा, राम बाबू, अंजला माहौर, बहादुर सिंह, मनोज राय, इंदु प्रकाश मिश्रा, इकबाल अली, सतेन्द्र उपाध्याय, हाजी इकराम, जगदीप यादव, मोहम्मद अब्बास, वीरेन्द्र सिंह, केपी सिंह चौहान, कुलदीप उज्जवल व जगदीश यादव से राज्य मंत्री का ओहदा ले लिया गया है। अखिलेश सरकार का यह फैसला काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है।
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को नागपुर के अस्पताल से मिली छुट्टी, पांच दिनों के लिए हुए थे होम क्वारंटाइन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को शुक्रवार को नागपुर के अस्पताल से छुट्टी …