नई दिल्ली,एजेंसी-22 मई। आम आदमी पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव ने गुरुवार को 5000 रुपए का मुचलका भरकर जमानत ले ली है।
यादव पर धारा 144 तोड़ने का आरोप था। यादव ने तीस हजारी कोर्ट में मुचलका भरकर जमानत ले ली, जबकि कल (बुधवार को) अरविन्द केजरीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में सिद्धांतों का हवाला देते हुए 10 हजार रुपए मुचलका भरने से इनकार कर दिया था। इसके अदालत ने उन्हें 23 मई तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया।
योगेन्द्र यादव द्वारा मुचलका भरने के बाद अब यह चर्चा है कि ऐसा क्या हो गया कि पार्टी ने अगले ही दिन सिद्धांतों को ताक में रख दिया। बुधवार को पार्टी ने यह कहते हुए मुचलका भरने से मना कर दिया था कि यह राजनीतिक मामला है। अत: सैद्धांतिक आधार वह 10000 रुपए का बॉन्ड नहीं भरेगी।