नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीआई की विशेष अदालत ने नोएडा के बहुचॢचत आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए डॉ. राजेश तलवार और डॉ. नूपुर तलवार को हत्या का कसूरवार ठहराया है। अदालत सजा का एलान कल करेगी। वहीं तलवार दंपत्ति की ओर से मीडिया को पत्र लिखा गया है। पत्र में लिखा है कि अदालत के फैसले से दुख हुआ हम न्याय के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। इस केस को हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे। आरूषि हत्या प्रकरण मामले में आरूषि के माता-पिता ने कहा कि वे अदालत के फैसले से निराश हैं लेकिन न्याय के लिये लड़ाई जारी रहेगी। फैसला आते ही राजेश और नुपुर तलवार की तरफ से प्रिंटेड बयान बांटा गया।
मृतका की मां डॉ. नूपुर को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने आज हत्या और सबूत मिटाने का दोषी करार दिया। जबकि डॉ. राजेश को इन दोनों अपराधों के अलावा झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने का भी दोषी ठहराया है। न्यायाधीश ने जैसे ही तलवार दंपती को दोषी ठहराया। वैसे ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उसी वक्त दोनों फफक-फफक कर रो पडे।