नई दिल्ली,एजेंसी-29 मई। दो संसदीय सीटों से चुनाव जीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वडोदरा सीट छोड़ दी। मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी का ही प्रतिनिधित्व करेंगे।
मोदी ने बनारस संसदीय सीट को चुनकर अपने राजनीतिक रोडमैप का स्पष्ट संकेत दे दिया है। लोकसभा चुनाव में मोदी ने वडोदरा के साथ बनारस से भी चुनाव लड़कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी उपस्थिति के सहारे पासा ही पलट दिया। यह शुरुआत से ही माना जा रहा था कि मोदी बनारस सीट को अपने पास रखेंगे और वडोदरा सीट छोड़ देंगे। हालांकि, वडोदरा के मतदाताओं ने रिकार्ड 5.70 लाख मतों के अंतर से मोदी को चुनाव जिताकर इतिहास रच दिया था। चुनाव बाद वडोदरा में मतदाताओं को धन्यवाद देने पहुंचे मोदी ने उसी अंदाज में उनका आभार भी जताया था।
Check Also
किसान आंदोलन : NCP नेता शरद पवार 1 बजे आजाद मैदान पहुंचेंगे, और किसानों को संबोधित करेंगे
कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली के अलावा आज मुंबई में भी आंदोलन हो रहा है. …