नई दिल्ली,एजेंसी-29 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक चक्कर लगाया और अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की।
मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा, “”गुरूवार सुबह साउथ ब्लॉक पहुंचने पर प्रधानमंत्री कार्यालय का एक चक्कर लगाया।””
उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए अपनी फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने पीले रंग का कुर्ता और सफेद रंग का चु़डीदार पहन रखा है।
मोदी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था।