नई दिल्ली,एजेंसी-29 मई | 16वीं लोकसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत चार जून को होगी और सत्र का समापन 11 जून को होगा। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को यहां दी।
नायडू ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, “16वीं लोकसभा की कार्यवाही चार से 11 जून तक चलेगी।” उन्होंने कहा, “नए सदस्यों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम चार और पांच जून होगा। अध्यक्ष का चुनाव छह जून को किया जाएगा।” नायडू ने बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को नौ जून को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव 10-11 जून को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के संबोधन पर बहस का जवाब देंगे। राज्यसभा की कार्यवाही संयुक्त सत्र के साथ नौ जून को शुरू होगी।