मुंबई,एजेंसी। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के एक्शन के सब कायल हैं, लेकिन अपनी आगामी फिल्म ‘हॉलीडे’ के बारे में अक्षय का कहना है कि यह मेरी परंपरागत एक्शन मूवी नहीं है और दर्शकों को फिल्म की जबर्दस्त पटकथा पर गौर करना चाहिए। फिल्म आतंकवाद और स्लीपर सेल्स पर आधारित है।
फिल्म में अक्षय एक रक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। ‘हॉलीडे’ की कहानी आतंकवाद के जटिल पहलुओं को आम दर्शक के सामने लाती है। इसका एक मुख्य भाग है ‘स्लीपर सेल्स’ यानि ऐसे आतंकवादी जो किसी देश में घुसकर लंबा समय वहां बिताते हैं और वहां की संस्कृति में घुल-मिल जाते हैं और मौका मिलने पर अंतत: ये आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगदास एक्शन फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं। अक्षय जिन्होंने फिल्म के निर्माता विपुल शाह के साथ कई हिट फिल्में की हैं, कहते हैं, ”यह फिल्म मेरी परंपरागत फिल्मों की तरह नहीं है जहां मैं सारा समय कॉमेडी करता रहता हूं। हालांकि ‘हॉलीडे’ में भी कॉमेडी का कुछ हिस्सा है लेकिन यह एक सीरियस थ्रिलर मूवी है।”