नई दिल्ली,एजेंसी-30 मई। गृह मंत्रालय के गुरुवार के एक आदेश से सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की परेशानी बढ़ सकती है। मंत्रालय के मुताबिक वीआईपी लोगों को मिल रही सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस समय रॉबर्ट वाड्रा को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि वीआईपी सुरक्षा की समीक्षा के बाद उनकी सुरक्षा का स्तर कम किया जा सकता है। फिलहाल इस बात के कोई संकेत नहीं है कि किसी भी वीआईपी की सुरक्षा कम की जाएगी। राजनाथसिंह ने कहा कि वीआईपी सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।
नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि सुरक्षा जरूरत के हिसाब से होनी चाहिए, दिखावटी नहीं। उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा हो या फिर कोई और सभी वीआईपी की सुरक्षा की समीक्षा होनी चाहिए।