लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद – खबर इंडिया नेटवर्क। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं को एक ट्रैक पर होकर लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की आज जो राजनीतिक स्थिति है उसमें तीसरे विकल्प की सम्भावनाएं प्रबल हैं.
राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर सोमवार को पार्टी नेताओँ और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते मुलायम ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बजाय तीसरे मोर्चे की सरकार ही बनना तय है.
यादव ने कहा कि देश के कई दल भी उम्मीद करते हैं कि इस बार समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटें जीतकर आएगी और वे उसका साथ देंगे.
दिल्ली में समाजवादी पार्टी की निर्णायक भूमिका के लिए ज्यादा से ज्यादा पार्टी के सांसदों की जीत जरूरी है.
मुलायम सिंह यादव ने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वे अर्जुन की तरह चिड़िया की आंख की पुतली यानी दिल्ली की गद्दी पर अपना निशाना रखें.
समाजवादी पार्टी की दिल्ली में सरकार बनेगी तो महंगाई खत्म होगी, समाज के वंचितों को और कमजोर वर्ग को न्याय मिलेगा.
बैठक में मौजूद सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि जिन नेताओं को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया गया है, सभी को मिलकर उनकी मदद करके जितवाना है