नई दिल्ली,एजेंसी-10 जून | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत पूर्व की कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के खिलाफ किसी नकारात्मक भावना के कारण नहीं, बल्कि प्रभावी शासन के लिए एक सकारात्मक वोट है।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए राज्यसभा में कहा, “लोकसभा चुनाव में मतदान ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए.. यह कोई आक्रोश की लहर नहीं थी कि जिसके कारण लोगों ने हमें वोट दिया, भावना नकारात्मक नहीं थी।”नकवी ने कहा, “जनता ने देश के विकास के लिए समर्पित एक सरकार के लिए मतदान किया।” प्रस्ताव का समर्थन करते हुए भाजपा नेता जे.पी. नड्डा ने कहा कि जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए है। नड्डा ने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृतव और प्रभावी प्रशासन के लिए एक सकारात्मक जनादेश है.. यह जनादेश हमें देश की जनता के लिए विनम्रता के साथ काम करने की प्रेरणा देता है, और विपक्ष को भी इससे आत्ममंथन के लिए प्रेरणा मिलनी चाहिए।”