नई दिल्ली,एजेंसी-10 जून | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह सिमट कर एक क्षेत्रीय पार्टी बन गई है। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा, “हम पहले जनादेश का विश्लेषण करते हैं। कांग्रेस 55 सालों तक देश में शासन करती आई है। इसके पास आज सिर्फ 44 सांसद हैं। भाजपा ने 428 उम्मीदवार खड़े किए और इसके 282 उम्मीदवार जीत कर आए।”
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रभाव वाले राज्यों के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल में भी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है, जबकि जिन पार्टियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, वे बिल्कुल समाप्त हो गईं। रूड़ी ने कहा, “मैं हमेशा चकित रहता था कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। पार्टियां राज्य में एक-दूसरे से लड़ रही थीं और दिल्ली में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का समर्थन कर रही थीं। देश की जनता यह सब देख रही थी और इन पार्टियों को सबक सिखाया गया।” उन्होंने कहा, “एक पार्टी पूरी तरह मिट गई, एक पार्टी से सिर्फ उसके परिवार के सदस्य निर्वाचित हुए।”कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “हमें क्षेत्रीय पार्टियों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन यह कभी उम्मीद नहीं की थी कि एक राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्रीय पार्टी बन जाएगी।” रूड़ी ने कहा कि अब रोजगार सृजन पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “आप सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। आप यह महसूस करेंगे कि जनता रोजगार चाहती है। हम कैसे इसका सृजन करेंगे? उद्योगपतियों ने अमेरिका में निवेश किया है, लेकिन वे हमारे देश को छोड़ चुके हैं।” राष्ट्रपति ने सोमवार को संसद में अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एजेंडे की रूपरेखा पेश की थी, जिसमें कौशल विकास, जल संरक्षण व लघु-सिंचाई, पर्यटन को बढ़ावा, स्थायी विकास, कृषि को लाभकारी उद्यम बनाने, गंगा की सफाई जैसे मुख्य बातें शामिल थीं।