लखनऊ,एजेंसी-12 जून। उत्तर प्रदेश में एक ओर रेप की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ जिम्मेदारों की जुबान भी लगाम नहीं लग पा रही है। प्रदेश के डीजीपी ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा दिया कि पुलिस के लिए यह सिर्फ एक रूटीन है।
यूपी के डीजीपी आनंद लाल बनर्जी ने बुधवार को एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह तो हर साल होता है, नॉर्मल रूटीन है और लॉ एंड ऑर्डर एजेंसियां इसीलिए तो हैं।’
बनर्जी का कहना था कि रेप की घटनाओं में बढ़ोतरी नहीं हुई है, इतनी घटनाएं तो हर साल हो जाती हैं। इसीलिए शायद बनर्जी और राज्य के पुलिस अफसरों व नेताओं के लिए यह ज्यादा चिंता का विषय नहीं है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बनर्जी की इस टिप्पणी की आलोचना की है। आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि रेप रोके नहीं जा सकते, लेकिन दिक्कत यूपी पुलिस के साथ है।