नई दिल्ली,एजेंसी-13 जून | चार हत्याओं में कथितरूप से शामिल हाशिम बाबा नामक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। 40 वर्षीय बाबा 2007 से ही फरार चल रहा था। उसके सिर 1 लाख रुपये का इनाम था।
अपराध शाखा के एक विशेष दल ने उसे गुरुवार को नैनीताल (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया।
दिल्ली पुलिस के अपर आयुक्त अशोक चंद ने आईएएनएस से कहा, “हाशिम ने एक वेंडर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में वह सट्टेबाजी में लिप्त हो गया और फिर एक बदमाश बन गया।”