लखनऊ,एजेंसी-16 जून। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की हिट लिस्ट में कौन-कौन मंत्री हैं जिनका चिट्ठा उनके पास है ? किन मंत्रियों से उन्हें ज्यादा नाराजगी है ? मंत्रियों की बैठक के बाद ये सवाल चर्चा में रहे।
इसलिए भी कि नेताजी के रुख से आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें खत्म नहीं हुई हैं।
अपने आवास पर मंत्रियों के साथ करीब साढ़े चार घंटे की बैठक में मुलायम सिंह यादव ने साफ-साफ कहा कि उनके पास मंत्रियों के कामकाज का पास पूरा लेखा-जोखा है।
कौन मंत्री क्या कर रहा है, कौन किस काम में लिप्त है, उन्हें जानकारी है। उन्होंने मंत्रियों के क्षेत्रों और उनके पोलिंग बूथों पर मिले वोटों का हवाला भी दिया।