लखनऊ,एजेंसी-18 जून। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि समाज कल्याण विभाग में तैनात राकेश बहादुर को नया प्रमुख सचिव (गृह) बनाया गया है। सिंघल प्रमुख सचिव (सिंचाई) के पद पर बने रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में कानून व व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पूर्व में भी सचिवों को बदला गया है, लेकिन इसमें सुधार दिखाई न देने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खास और भरोसेमंद अधिकारी बहादुर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सिंघल की महज कुछ दिनों पहले ही इस महत्वपूर्ण पद पर तैनाती हुई थी, लेकिन वह अखिलेश का भरोसा जीतने में नाकाम रहे।
Check Also
कानपुर के सिपाही ने जान की बाजी लगाकर बचाई एक मासूम की जान, एडीजी व डीआईजी करेंगे सम्मानित
आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प… स्लोगन पर काम करने वाली यूपी पुलिस के एक सिपाही ने …