मुंबई,एजेंसी-25 जून | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 55.16 अंकों की गिरावट के साथ 25,313.74 पर और निफ्टी 10.95 अंकों की गिरावट के साथ 7,569.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.59 अंकों की तेजी के साथ सुबह 25,421.49 पर खुला और 55.16 अंकों यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 25,313.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,427.80 के ऊपरी और 25,274.39 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.35 अंकों की तेजी के साथ सुबह 7,588.55 पर खुला और 10.95 अंकों यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 7,569.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,589.25 के ऊपरी और 7,557.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 47.48 अंकों की तेजी के साथ 9,208.66 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 35.08 अंकों की तेजी के साथ 10,012.79 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (0.87 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.87 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.84 फीसदी), वाहन (0.76 फीसदी) और बिजली (0.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के तेल एवं गैस (0.79 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.70 फीसदी), बैंकिंग (0.43 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुए (0.37 फीसदी) और धातु (0.09 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।