नई दिल्ली,एजेंसी-26 जून। आरोपों में घिरे रहने के बावजूद भी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को आईसीसी का चेयरमैन चुन लिया गया है। आईसीसी क्रिकेट की सबसे सर्वोच्च संस्था है। हाल ही में आईसीसी कें अंदर हुई तेज उठा-पठक के बाद आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए वार्षिक सम्मेलन के दौरान यह फैसला लिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में आइसीसी में बड़े बदलाव हुए थे और तमाम चर्चाओं के बाद विश्व क्रिकेट के तीन बड़े क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआइ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को आइसीसी में सबसे बड़ा कद प्राप्त हुआ था। ऐसे में श्रीनिवासन को सभी मामलों से दूर रहने के लिए कहा गया था क्योंकि उनके ऊपर आईपीएल मैच फिक्सिंग की जांच चल रही है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में श्रीनिवासन के पक्ष में फैसला दिया और आइसीसी के शीर्ष पद के लिए खड़े होने पर कोई एतराज नहीं जताया।
Check Also
पूर्व ओलंपियन फुटबॉलर अहमद हुसैन का हुआ निधन
शुक्रवार को एक दुखद समाचार में आया कि पूर्व ओलंपियन फुटबॉलर अहमद हुसैन का निधन …