नई दिल्ली,एजेंसी-27 जून। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आंध्र प्रदेश में गेल गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन को भेजे शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि पूर्वी गोदावरी जिले के गेल की एक गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट के बारे में जानकर मुझे अत्याधिक दुख हुआ है।
2उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने और शोक संतप्त परिवारों जिनके निकट संबंधी मारे गए हैं को हर संभव सहायता देने के आवश्यक उपाय कर रही हैं। मुखर्जी ने मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस विस्फोट में अब तक 14 लोगों के मारे जाने और 80 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
Check Also
राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के मुस्लिम दंपति ने 1.51 लाख रुपये का दान दिया
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अलावा …