नई दिल्ली,एजेंसी-8 जुलाई | लोकसभा में पेश रेल बजट में रेल मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने मौजूदा कारोबारी साल में 58 नई रेलगाड़ियों की घोषणा की है। मंत्री ने कहा कि रेलवे इस कारोबारी साल में 58 नई रेलगाड़ियां चलाने का प्रस्ताव करता है।
इसमें शामिल हैं पांच जन साधारण रेलगाड़ियां, पांच प्रीमियम रेलगाड़ियां, छह एसी (वातानुकूलित) एक्स्प्रेस रेलगाड़ियां, 27 एक्स्प्रेस रेलगाड़ियां, आठ पैसेंजर रेलगाड़ियां, दो एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) कम्यूटर रेलवे सेवा और पांच डीईएमयू (डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) सेवा। उन्होंने कहा कि अवकाश और उत्सव के दिनों की जरूरतें पूरी करने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाती रहेंगी।
Check Also
MP में 13 वर्षीय दलित लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा दफनाने का किया गया प्रयास
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक 13 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित तौर …