रियो डी जेनेरियो,एजेंसी-11 जुलाई | ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के स्ट्राइकर नेमार ने एफसी बार्सिलोना में खेलने वाले अर्जेटीनी कप्तान लियोनेल मेसी को विश्व कप का हकदार बताया है। नेमार ने रविवार को जर्मनी के साथ होने वाले फीफा विश्व कप फाइनल में मेसी की टीम की जीत की कामना की है। जर्मन टीम ब्राजील को 7-1 से रौंदते हुए फाइनल में पहुंची है जबकि मेसी की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। मेसी की टीम 24 साल बाद फाइनल में पहुंची है।
अर्जेटीना और ब्राजील में फुटबाल को लेकर चिर-प्रतिद्वंद्विता के बावजूद नेमार ने अपने साथी मेसी के समर्थन में जीत की उम्मी जताई है। नेमार ने कहा कि मेसी को ही माराकाना में विश्व कप ट्रॉफी उठानी चाहिए क्योंकि वह इसके हकदार हैं।
नेमार ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेसी विश्व कप के हकदार हैं। वह मेरे दोस्त हैं और इस नाते मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। अर्जेटीना और जर्मनी की टीमें तीसरी बार विश्व कप फाइनल में आमने-सामने होंगी। 1990 में जर्मनी ने विश्व कप जीता था जबकि 1986 में अर्जेटीना ने डिएगो माराडोना के नेतृत्व में खिताबी जीत हासिल की थी।