लखनऊ,एजेंसी-12 जुलाई। मुरादाबाद के दलपतपुर में कई दुकानों में लूट के साथ ही चौकीदार की हत्या के विरोध में नागरिकों ने आज सुबह से ही मुरादाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया है। पुलिस की टीमें मौके पर हैं लेकिन आक्रोशित नागरिक टस से मस नहीं हो रहे हैं।
मुरादाबाद के दलपतपुर में कल देर रात बदमाशों ने करीब आधा दर्जन दुकानों में लूट को अंजाम दिया। इस दौरान इन लोगों ने वहां पर चौकीदार की हत्या भी कर दी। लोगों को आज सुबह दुकानें के ताले टूटे दिखे और पास ही चौकीदार का शव भी मिला। इसके बाद इनका गुस्सा चरम पर आ गया। आक्रोशित लोगों ने जिला तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लखनऊ-मुरादाबाद राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगा दिया।
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को नागपुर के अस्पताल से मिली छुट्टी, पांच दिनों के लिए हुए थे होम क्वारंटाइन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को शुक्रवार को नागपुर के अस्पताल से छुट्टी …