इस्लामाबाद, एजेंसी | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को मीडिया में आई उन खबरों का कड़ाई से खंडन किया जिसमें उनके हवाले से कहा गया है कि ‘कश्मीर ऐसा बिदु है जो भारत के साथ चौथे युद्ध का कारण बन सकता है।’
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन ने बुधवार को प्रकाशित रपट में शरीफ के हवाले से कहा कि “कश्मीर वह चरम बिंदु है जो दोनों परमाणु शक्तिसंपन्न देशों के बीच कभी भी चौथा युद्ध छिड़ने का कारण बन सकता है।”
समाचार पत्र के अनुसार, शरीफ ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ‘आजाद जम्मू एवं कश्मीर’ (एजेके) परिषद की मुजफ्फराबाद में हुई बैठक में बजट सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कही।