लंदन,एजेंसी-17 जुलाई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक का मानना है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भारत द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोप इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट मैच से पहले अस्थिर करने की साजिश है। दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा, तथा गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए उतरेंगी।
कुक ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड की टीम को एंडरसन के समर्थन में आगे आना चाहिए।
गौरतलब है कि एंडरसन पर पहले टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को अपशब्द कहने और धकेलने का आरोप है।
कुक ने कहा, “सभी खिलाड़ियों को एंडरसन के बचाव में आगे आना चाहिए, क्योंकि वह हमारी टीम का मैच बचाऊ खिलाड़ी है। वह एक उम्दा गेंदबाज है। संभवत: यह भारतीय टीम तरफ से रची गई साजिश है। अगर हम अपने खेल में ईमानदार हैं तो हमें एंडरसन का बचाव करना चाहिए।”
कुक ने इस पर भी सहमति व्यक्त की कि भारतीय टीम चाहती है कि एंडरसन दूसरे टेस्ट मैच में न खेल सकें।
कुक ने यह भी कहा कि वह एंडरसन से अपनी आक्रामकता कम करने के लिए भी नहीं कहेंगे।
Check Also
वडोदरा सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए किया गया रेडियो स्टेशन का शुभारंभ
वडोदरा सेंट्रल जेल के कैदियों ने बुधवार को कैदियों के पुनर्वास और सुधार के लिए …