मनीला,एजेंसी-18 जुलाई। फिलीपींस में आए तूफान रेमसन में मरने वालों की संख्या 38 हो गई है। आपदा एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) ने बताया कि तूफान में 10 लोग घायल हुए हैं, जबकि आठ लोग लापता हैं।
एनडीआरआरएमसी ने कहा कि प्रभावित इलाके में रेमसन से 1.53 करोड़ डॉलर चावल, मक्का और अन्य फसलों और मवेशियों को नुकसान पहुंचा है।
शुरुआती रिपोर्ट में 20 लोगों के मरने, सात के घायल और पांच के लापता होने की पुष्टि हुई थी।
एडीआरआरएमसी ने बताया कि तूफान से प्रभावित 10 लाख लोगों में पांच लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
जहाज के कुल 1,193 यात्री उत्तरी फिलीपींस के कई बंदरगाहों में फंसे हुए हैं।
मेट्रो मनीला सहित मध्य और उत्तरी फिलीपींस में बुधवार को आए तूफान के दौरान इसकी रफ्तार 140 किलोमीटर की था और आवेग 170 किलोमीटर प्रति घंटा था।