नई दिल्ली,एजेंसी-19 जुलाई | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को पूर्वी यूक्रेन में हुए मलेशियाई विमान हादसे पर दुख जताया है।
मलेशिया के सम्राट को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “मैं सरकार, भारत की जनता और अपनी तरफ से पूर्वी यूक्रेन में मलेशिया एयरलाइंस के विमान हादसे पर वहां की सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है।राष्ट्रपति ने कहा, “हमारी संवेदनाएं इस त्रासद घटना में जान गंवाने वाले मलेशियाई एवं अन्य देशों के नागरिकों के परिजनों के प्रति हैं और हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं।” मलेशिया का एमएच17 विमान गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन में हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में 283 यात्रियों और चालक दल के 15 सदस्यों की मौत हो गई। हालांकि, माना जा रहा है कि इस विमान को मार गिराया गया है।