लखनऊ/देहरादून,एजेंसी-22 जुलाई। उत्तराखंड में तीन विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के तहत मतदान संपन्न हो गया। राज्य में इस उपचुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री हरीश रावत को पद पर बने रहने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दोईवाला, सोमेश्वर और धारचुला में सोमवार को हुए उप-चुनाव में 52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मुख्यमंत्री हरीश रावत धारचुला विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। हरीश रावत के लिए पूर्व विधायक हरीश धामी ने यह सीट छोड़ दी थी।
शेष दो सीटों से विधायक रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रमेश पखरियाल निशंक और अजय टमटा के बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें रिक्त हो गई थीं।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी सीटों पर जीत हासिल की।
Check Also
किसान आंदोलन का 56वां दिन, आज किसान संगठनों और सरकार के बीच फिर होगीं वार्तालाप
किसानों के आंदोलन का आज 56वां दिन है। हाड़ गला देने वाली ठंड के बीच …