एजेंसी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश की विकास दर दोगुनी से अधिक सालाना सात फीसदी से अधिक हो गई है और पिछले 20 सालों में अर्थव्यवस्था के विकास की दिशा उर्ध्वगामी हो गई है।
एचटी लीडरशिप सम्मेलन को संबोधित करते हुए यहां उन्होंने कहा, ”विकास दर दोगुनी से अधिक सालाना सात फीसदी से अधिक हो गई है और पिछले 20 सालों में अर्थव्यवस्था के विकास की गति उध्र्वगामी हो गई है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”आज कई लोग पांच फीसदी विकास दर से असंतुष्ट महसूस कर रहे हैं, जबकि पिछले 20 सालों से पांच फीसदी विकास दर पंचवर्षीय योजना की लक्ष्य दर रही है।” उन्होंने कहा, ”बीच-बीच में उतार-चढ़ाव होता रहता है। आर्थिक चक्र में हम कभी उच्च प्रदर्शन वाले वर्ष और कभी निम्न प्रदर्शन वाले साल से होकर गुजरते रहते हैं।”
81 वर्षीय प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पीढ़ी ऐसे लोगों की पीढ़ी है, जिन्होंने आधी सदी तक निम्न विकास दर, निम्न औद्योगिक विकास और निम्न सामाजिक गतिशीलता देखी है। उन्होंने कहा कि इस बीच आर्थिक विकास, सामाजिक बदलाव और राजनीतिक सशक्तिकरण हुआ है और जिसके कारण नई पीढ़ी की उम्मीदों में व्यापक परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा, ”उम्मीदें बढ़ रही हैं और मैं इसका सम्मान करता हूं।”
Check Also
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत खिलौना मेला’ का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे ‘भारत खिलौना मेला’ ( द इंडिया टॉय फेयर 2021) …