बेल्लारी (कर्नाटक),एजेंसी-2 अगस्त। स्थानीय नेता को उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज करीब 100 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ की। बेंगलुरू से 310 किलोमीटर दूर बेल्लारी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 21 अगस्त को उपचुनाव कराए जाएंगे।
स्थानीय टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण में स्थानीय नेता के समर्थक पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ करते दिखाया गया। कार्यकर्ताओं ने भाड़े के मकान में चल रहे दफ्तर की खिड़कियां तोड़ दी और दीवार पर लगी टीवी को भी नोच डाला। फूलों के गमले और फर्नीचर के साथ ही पोस्टर और बैनर भी कार्यकर्ताओं के आक्रोश का निशाना बने।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हमारे कार्यकर्ता और समर्थक उपचुनाव में एन.वाई. गोपालकृष्ण को उतारने के पार्टी के फैसले से नाराज हैं, क्योंकि गोपालकृष्ण बाहरी हैं और वे पड़ोसी चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरू से विधायक रह चुके हैं।”
बेल्लारी ग्रामीण के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बी.आर. श्रीरामुलू के बेल्लारी (अजा) सीट से सांसद चुने जाने के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है।
शनिवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर एवं मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर स्थानीय नेता चुनने का दबाव था। कम से कम 19 स्थानीय नेता टिकट की होड़ में थे।