नई दिल्ली,एजेंसी-6 अगस्त। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि विवादित बीमा बिल पर सरकार के दोहरे मानदंड पार्टी को कतई स्वीकार नहीं हैं। राहुल गांधी ने आज पत्रकारों से बातचीत में विवादित बीमा विधेयक पर सरकार के यूटर्न को खारिज करते हुए कहा कि सरकार का दोहरा मापदंड बिल्कुल मंजूर नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, एफडीआई पर सहमत है, लेकिन 2008 में जब कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार थी उस समय विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने इसका कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधेयक के मुद्दों पर सहमति बनाना अत्यंत जरूरी है। साथ ही राहुल गांधी ने साफ-साफ लहजों में सरकार को चेताया कि उनकी पार्टी सरकार को दोहरा मापदंड नहीं अपनाने देगी।
गौरतलब है कि बीमा विधेयक पर आम राय बनाने के लिय सरकार की बैठक बेनतीजा रही थी। यूपीए की प्रमुख सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बीजू जनता दल ने विधेयक पर सहयोग करने का सहमति दी थी।
Check Also
बंगाल में शिवराज की दहाड़ केंद्र सरकार की नीतियों से TMC ने किसानों और गरीबों को वंचित रखा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोलकाता के …