नई दिल्ली,एजेंसी-8 अगस्त। सरकार ने गुरुवार को स्वीकार किया कि देश में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को आश्रय देने वाले आठ करोड़ घरों में आज भी बिजली की पहुंच नहीं है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, “आजादी के 65 वर्ष बाद इतनी बड़ी आबादी के पास बिजली नहीं है। हमें सभी विसंगतियों को दूर करना चाहिए और जिनती जल्दी हो सके हर घर को बिजली मुहैया कराना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार लोगों को बिजली का कनेक्शन मुहैया कराने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन उप केंद्र स्थापित करने के लिए जमीन की अनुपलब्धता सहित विभिन्न कारणों से राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना कई राज्यों में अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा, “इस योजना में केंद्र सरकार की भूमिका सीमित है। हम हर चीज का सूक्ष्म प्रबंधन नहीं कर सकते। योजना को लागू करना राज्य सरकारों की जवाबदेही है।”
मंत्री ने कहा कि देश में 12,468 गांव ऐसे हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है, जिसमें 6882 गांव बिहार में हैं। इसी तरह 3144 गांव ओडिशा में और 1009 गांव असम में हैं।
Check Also
बैंक कर्मियों के संक्रमित होने पर बैंक कर्मचारी यूनियनों ने सरकार से रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग की….
कोरोना संक्रमण की चपेट में सरकारी कार्यालयों के साथ अब बैंक भी आ गए हैं। …