मुंबई,एजेंसी-11 अगस्त। अक्षय कुमार की हालिया प्रदर्शित हास्य फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ का दर्शकों को लुभाना जारी है। फिल्म ने शुरुआती सप्ताहांत में भारत में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली।
फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ”एंटरटेनमेंट की शुक्रवार की कमाई 11.16 करोड़ रुपये, शनिवार की 11.53 करोड़, रविवार 14 करोड़। कुल कमाई 36.69 करोड़ रुपये।” उन्होंने लिखा, ”फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ का अच्छा सप्ताहांत, लेकिन कार्यदिवस निर्णायक हैं।”
नवोदित निर्देशक जोड़ी साजिद-फरहाद निर्देशित इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, सोनू सूद और जॉनी लीवर भी हैं। फिल्म का यह नाम सुनहरे बालों वाले कुत्ते पर रखा गया है, जो फिल्म में एक प्रमुख किरदार है।