वाराणसी,एजेंसी-20 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को रवींद्रपुरी कालोनी (भेलूपुर) की लेन नंबर 11 में स्थानीय सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। मुहुर्त के हिसाब से सुबह 8.45 बजे पूजा शुरू होगी।
अमित शाह के कार्यालय पहुंचने पर औपचारिक रूप से गणेश पूजन, मंगलाचरण आदि अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे। इस दौरान शाह नारियल फोड़कर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। बाद में संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए उसे खोल दिया जाएगा। प्रोटोकाल के अनुसार, अमित शाह सुबह साढ़े 10 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नगर को रवाना होंगे।
कार्यालय का नंबर सार्वजनिक:
क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी प्रकाश तिवारी ने बताया कि कार्यालय के उद्घाटन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। साज-सज्जा का काम अंतिम दौर में है, जो देर रात तक पूरा कर लिया जाएगा। कंप्यूटर व टेलीफोन लगा दिए गए हैं। इंटरनेट चालू हो गया है। देर रात तक ई-मेल व फैक्स आदि की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। टेलीफोन का नंबर 0542-2314000 व 0542-2314001 सार्वजनिक कर दिया गया है। इस पर आम जनता, कार्यालय से संपर्क कर सकती है। कार्यालय को संचालित करने के लिए फिलहाल आधा दर्जन लोग रहेंगे।
विभाग संगठन मंत्री शिवशरण पाठक के निर्देशन में कार्य करेंगे। कार्यालय के प्रत्येक कमरों व हाल में भारत माता की तस्वीर संग महापुरुषों में पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र लगाए गए हैं।
Check Also
कांग्रेस के सीनियर नेताओ का जम्मू-कश्मीर में पार्टी हाईकमान के खिलाफ हल्ला बोल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उत्तर-दक्षिण से जुड़ी टिप्पणी और जी-23 गुट की लगातार अनदेखी …