नई दिल्ली, एजेंसी | दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के एक दिन पहले शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि वह एग्जिट पोल सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं करती हैं। चुनावी सर्वेक्षणों में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कड़े मुकाबले का संकेत मिलने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शीला दीक्षित ने कहा, “हम सर्वेक्षण के आधार पर काम नहीं करते। मैं आदरपूर्वक कहती हूं कि मैं इन सर्वेक्षणों पर विश्वास नहीं करती।”
इस सीट पर दिल्ली की लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनीं दीक्षित का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजेंद्र गुप्ता और आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल से है। अपनी उम्मीद के बारे में पूछे जाने पर दीक्षित ने कहा, “हमारा काम खत्म हो गया, जब मतगणना खत्म होगी हम परिणाम को देखेंगे।”
दिल्ली में हुए चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित होंगे।