नई दिल्ली,एजेंसी-26 अगस्त। केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने इस्तीफा दे दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “जी हां, उन्होंने (शीला दीक्षित) इस्तीफा दे दिया है.” अधिकारी ने इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी.
हालांकि शीला दीक्षित ने अपने इस्तीफा के बारे में ज्यादा कुछ ना बताते हुए कहा है कि- इन परिस्थितियों में उनके लिए काम करना कठिन होगा, पर वह कौन सी परिस्थिति की बात कर रही थी इस बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई हैं.
शीला दीक्षित के इस्तीफे के बाद अब इस पद का अतिरिक्त कार्यभार कौन सभांलेगा इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.