जम्मू,एजेंसी-26 अगस्त | सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को कहा कि 1971 के युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तानी सैनिक भारतीय चौकियों पर भारी पैमाने पर गोलीबारी कर रहे हैं। बीएसएफ के महानिदेशक डी.के.पाठक ने कहा, “1971 के युद्ध के बाद पाक सेना पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर व्यापक पैमाने पर युद्ध विराम का उल्लंघन कर रही है। यहां तक कि वे नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं।”
जम्मू जिले के मीरान साहिब स्थित बीएसएफ मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाठक ने कहा कि पाक की तरफ 25-30 जगहों पर सशस्त्र आतंकवादी जम्मू एवं कश्मीर की सीमा में घुसपैठ की ताक में हैं। उन्होंने कहा, “आतंकवादी स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों एवं जंगली इलाकों में ठहरे हुए हैं।” पाठक जम्मू के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी दौरा कर रहे हैं, जहां पाक गोलीबारी में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों जम्मू, सांबा और कठुआ स्थित 210 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की चौकसी बीएसएफ करती है।