शिमला| हिमाचल प्रदेश के मत्स्य उद्योग ने बीते चार सालों में 42,881 मिट्रिक टन मछली का उत्पादन किया। इसकी कीमत 38,994 लाख रुपये रही। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मत्स्य विभाग वार्षिक तौर पर चार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कोच्चि के केंद्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की तकनीकी सहायता से राज्य 4 मत्स्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित कर रहा है। इसमें भाखरा और पोंग बांध, ऊना जिले के कतुहाद कलान और सोलन जिले के रतयोड में एक-एक इकाई है।
मत्स्य क्षेत्र में स्व रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उन्होंने कहा कि नियमित बजट के प्रावधान के अलावा 35 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृति की गई। इसे बीते चार सालों में लागू किया गया।