अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर भारत आने पर बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर दिलाने वाली महिला एयरफोर्स अधिकारी पूजा ठाकुर एक नई मुसीबत में फंस गईं हैं।

उस वक्त भले ही पूजा ठाकुर को देश का मान बढ़ाने वाली और महिलाओं की नई आइकन की तरह पेश किया गया था लेकिन फिलहाल वो अपने ही देश में सरकार से एक लड़ाई लड़ रही हैं।
असल में 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर दिलाने वाली पूजा ठाकुर का मामला ऑर्मड फोर्स टिब्युनल (AFT) में चल रहा है। असल में उन्हें अभी तक इंडियन एयर फोर्स में परमानेंट कमीशन नहीं मिल पाया है।
इस बीच उन्हें एक नया आदेश मिला है कि दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के जिस सरकारी आवास में रह रही हैं उसे तत्काल खाली कर दें। पूजा ने यहां भी हार नहीं मानी और इस आदेश को भी चुनौती दे दी। सोमवार को उन्हें इस आदेश पर स्टे मिल गया है।
बता दें कि ठाकुर को एयरफोर्स की ओर से नई दिल्ली के द्वारका में सरकारी आवास दिया गया था। पिछले साल सितंबर में उनका शॉर्ट कमीशन का कार्यकाल खत्म होने के बाद आवास खाली करने का आदेश दिया गया।