पीएम मोदी द्वारा राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर विवादित बयान देकर विपक्ष का दबाव झेल रही बीजेपी की ओर से अमित शाह ने बचाव करते हुए कहा कि मोदी ने कुछ भी गलत नहीं कहा जिसके बाद बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी अब मोदी के बचाव में खड़े हो गए हैं।

उन्होंने सदन में मोदी के भाषण का बचाव करते हुए कहा कि गांधी परिवार का कांग्रेस के कई पूर्व प्रधानमंत्रियों ने अपमान किया है जिनमें लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह, आईके गुजराल, नरसिम्हा राव, चंद्रशेखर जैसे पीएम शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत सरकार के ऑर्डिनेंस को फाड़ा जिससे मनमोहन सिंह का सबके सामने अपमान हुआ था। कांग्रेस ने नोटबंदी को एक लूट बताया जबकि वह कालेधन के खिलाफ लड़ाई थी जिसका जवाब मोदी ने सदन में दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महज व्यंग्य किया है।