वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े अपने प्यार को परवान चढ़ा रहे है तो सिंगल लोग अपने लिए प्यार की तलाश कर रहे है ताकि उन्हें इस वैलेंटाइन डे अकेला ना रहना पड़े. ये एक बहुत बड़ा सवाल है की सिंगल रहना ज्यादा अच्छा है या रिलेशनशिप में? इस सवाल का सटीक जवाब तो अब तक नहीं मिला है.
लेकिन हाल ही में के विडियो सामने आया है. जिसमे रिलेशनशिप VS सिंगल के बीच के फर्क को दिखाया गया है. ये एक प्रैंक विडियो है, जिसे एक यूट्यूब चैनल ने उपलोड किया है.