नई दिल्ली,एजेंसी-28 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जापानी भाषा में ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि उनके जापानी मित्रों ने उनसे जापान वासियों से सीधे बात करने के लिए कहा था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
मोदी 30 अगस्त से तीन सितंबर तक जापान दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने जापानी भाषा में की एक ट्वीट में कहा कि वह जापान के दौरे को लेकर बहुत ‘उत्साहित’ हैं, जो दोनों देशों के बीच रिश्ते को मजबूत करेगा। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में अपने जापानी समकक्ष शिंजो एबे को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह एबे के नेतृत्व का बेहद सम्मान करते हैं और उनसे मिलने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हैं। मोदी ने जापानी में आठ ट्वीट करने के बाद अंग्रेजी में एक ट्वीट में लिखा, “मेरे जापानी दोस्तों ने मुझसे जापान वासियों से सीधे जापानी में बात करने के लिए कहा था। मैं अनुवाद में मदद करने के लिए भी उनको धन्यवाद देता हूं।”