कोलकाता,एजेंसी-28 अगस्त | करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां गुरुवार को व्यापारी संधीर अग्रवाल के कार्यालय समेत कई जगहों पर छापेमारी की। शारदा के प्रमोटर और घोटाले के मास्टरमाइंड सुदिप्ता सेन से करोड़ों रुपये ऐंठने के आरोपी अग्रवाल को 24 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा, सीबीआई ने पूर्वी बंगाल फुटबॉल क्लब के अधिकारी के कार्यालय की भी छानबीन की और उनकी विधवा से पूछताछ की। इसी बीच, शहर के उद्यमी और जेनेटिस समूह के अध्यक्ष सांतनु घोष से सीबीआई अधिकारियों ने लगातार दूसरी बार पूछताछ की। घोष और असम के कारोबारी राजेश बजाज से एजेंसी ने बुधवार को पूछताछ की थी। कहा जा रहा है कि घोष ने भ्रष्ट शारदा समूह के साथ कई व्यवसायिक लेनदेन को अंजाम दिया। उसे जून में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी द्वारा उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने में विफल रहने पर उन्हें शहर की एक अदालत ने 25 अगस्त को जमानत दे दी थी। इस घोटाले में पश्चिम बंगाल के कई मशहूर हस्तियों जैसे मंत्री श्यामापदा मुखर्जी, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता अपर्णा सेन, तृणमूल कांग्रेस सांसद अहमद हसन इमरान और पूर्व अधिकारी रजत मजूमदार से सीबीआई या ईडी पूछताछ कर चुकी है।
Check Also
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कोरोना वैक्सीन लगवाई
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास से करीब सवा साल बाद बाहर आए। शनिवार …