जम्मू,एजेंसी-29 अगस्त। जम्मू एवं कश्मीर में विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पाकिस्तान के साथ रक्षा मंत्री स्तर की बातचीत शुरू की जानी चाहिए।
मुफ्ती ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्र सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान के साथ रक्षा मंत्री स्तर की परिपक्व , अर्थपूर्ण बातचीत शुरू करे, ताकि दोनों देशों के बीच शांति एवं प्रगति के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके।”
महबूबा ने केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार से कहा कि दलीय राजनीति से ऊपर उठें और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शांति के एजेंडे को आगे बढ़ाएं।
महबूबा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निराश हुई हैं, क्योंकि वह वाजपेयी के एजेंडे पर काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं निराश हूं।”
पीडीपी अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य के मामले में राजनीति न करे।
Check Also
जेपी नड्डा ने बंगाल में सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की, 2 करोड़ लोगों तक पहुचेगी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बंगाल में बीजेपी के मिशन …