जम्मू,एजेंसी-29 अगस्त। संघर्षविराम उल्लंघन के कारण सीमाक्षेत्र में उत्पन्न तनाव को खत्म करने के उद्देश्य से भारत और पाकिस्तान के बीच सेक्टर कमांडर स्तर की फलैग मीटिंग आज अपराह्न यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आयोजित हो रही है।
एक अधिकारी ने आज यह बताया कि संघर्षविराम उल्लंघन के कारण सीमा पर उत्पन्न तनाव को देखते हुये सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आर एस पुरा सेक्टर के सुचेतगढ की अग्रमि सीमा चौकी पर सेक्टर कमांडर या उपमहानिरीक्षक .ब्रिगेड कमांडर. स्तर की फलैग मीटिंग हो रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी किसी सेक्टर से गोलीबारी होने की खबर नहीं आयी है। इससे पहले दोनों देशों के बीच 27 अगस्त को अखनूर के पगर्वाल सब सेक्टर में कमांडर स्तर की फलैग मीटिंग हुई थी। लेकिन उस मीटिंग के बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने उसी रात और 28 अगस्त की सुबह में तीन सीमा चाैंकियों. देवरा. चेनाब और ब्रास्रण बेल्ला में संघर्षविराम उल्लंघन करके दो बार गोलीबारी की थी।
Check Also
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कोरोना वैक्सीन लगवाई
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास से करीब सवा साल बाद बाहर आए। शनिवार …