वाशिंगटन,एजेंसी-29 अगस्त। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपने प्रशासन से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ विभिन्न सैन्य विकल्पों के बारे में विचार करने के लिए कहा है। व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा कि उन्होंने रक्षा सचिव चुक हेगल से इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के विभिन्न विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है।
राष्ट्रपति ने हालांकि स्वीकार किया कि उनके प्रशासन के पास इस आतंकवादी गिरोह से निपटने की फिलहाल कोई रणनीति नहीं है। ओबामा ने कहा, “यदि हमारे पास मजबूत सैन्य रणनीति नहीं होगी तो यह सोचना सच्चाई से परे होगा कि अमेरिका या कोई अन्य शक्ति इस्लामिक स्टेट को हरा देगी।”
उन्होंने कहा, “मैं किसी भी तरह की गलती नहीं चाहता। हमारे पास फिलहाल कोई रणनीति नहीं है। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी वहां से आगे बढ़ रहे हैं, जहां फिलहाल हम हैं।”
इस्लामिक स्टेट को इराक और पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा करार देते हुए ओबामा ने उससे लड़ने के लिए मजबूत क्षेत्रीय सहयोग पर बल दिया।
ओबामा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में अमेरिका के सहयोगियों के साथ काम करने की जिम्मेदारी विदेश मंत्री जॉन केरी को सौंपी है।
Check Also
भारत के साथ सभी मसलों को बातचीत से सुलझाने में पाकिस्तान को कोई गुरेज नहीं : विदेश मंत्रालय
दुनिया में भारत के बढ़ते रुतबे से दबाव में आए पाकिस्तान ने एक बार फिर …