लखनऊ,एजेंसी-30 अगस्त। प्राणि उद्यान के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि लखनऊ प्राणि उद्यान उत्तर भारत का सबसे प्राचीन प्राणि उद्यान है। इसकी स्थापना 29 नवम्बर, 1921 में सोसाइटीज एक्ट के अंर्तगत (रजिस्टर्ड) सोसाइटीज के रूप में की गई थी।
गुप्ता ने बताया कि लखनऊ प्राणि उद्यान का मुख्य उद्देश्य वन्य जीव संरक्षण, शिक्षा, अनुसंधान तथा लुप्तप्राय वन्य जीवों का संख्या बढ़ाना है। साथ ही आम जनता को वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा उनकी भागीदारी और कर्तव्यों के प्रति बोध कराना है।
Check Also
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कोरोना वैक्सीन लगवाई
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास से करीब सवा साल बाद बाहर आए। शनिवार …