गाजियाबाद, खबर इंडिया नेटवर्क। दिल्ली में सरकार गठन को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच आम आदमी पार्टी ने आज फिर कहा कि वह ना तो भाजपा या कांग्रेस से समर्थन लेगी ना ही उन्हें समर्थन देगी क्योंकि पार्टी का गठन उनके विकल्प के तौर पर किया गया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के घर पर आप के शीर्ष नेताओं की एक बैठक के बाद पार्टी ने कहा कि वह सरकार गठन का दावा नहीं करेगी और विपक्ष में बैठना पसंद करेगी।
AAP के नेता प्रशांत भूषण ने कहा, ‘‘हम भाजपा या कांग्रेस का समर्थन नहीं कर सकते क्योंकि आप का गठन उनके विकल्प के तौर पर किया गया है। लोगों ने हमारा समर्थन किया ताकि हम देश में एक वैकल्पिक राजनीति की स्थापना कर सके।’’
भाजपा को मुद्दा आधारित समर्थन देने के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्तिगत टिप्पणी थी