नई दिल्ली,(एजेंसी) 01 सितम्बर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता और विधायक प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश में बांसुरी और ड्रम बजा रहें है और देश में मानसून कम होने के कारण भंयकर सूखा पड़ने की स्थिति पैदा हो गई है। सैकड़ों जिले बाढ़ प्रभावित हैं और किसान परेशान हैं।
रीता ने कहा कि मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल से देश की जनता को बहुत निराश हुई है। सरकार द्वारा 100 दिनों में काला धन वापस लाने कि ओर कोई सकारात्मक पहल नजर नही आई। महंगाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और पाकिस्तान व चीन की सीमाओं पर प्रतिदिन घुसपैठ और सीमा उल्लघंन घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी ने देश की जनता का विश्वास तोड़ने का काम किया है।