मुंबई,(एजेंसी) 04 सितम्बर । केंद्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया कि उसने इबोला प्रभावित अफ्रीकी देशों से बडी संख्या में वापस आ रहे लोगों में इस बीमारी के वायरस का पता लगाने के लिए देश में कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर मशीनें लगाई हैं। केंद्र सरकार के वकील रई रॉड्रिग्जस ने सूचित किया कि प्रभावित अफ्रीकी देशों से कम से कम 15000 लोग आए हैं और उनमें से किसी में यह वायरस नहीं पाया गया है।
जस्टिस अभय ओका और गिरीश कुलकर्णी की पीठ ने उन्हें गुरुवार तक एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि केंद्र सरकार ने इबोला के मामलों से निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं और क्या अधिकारी इस बीमारी से संक्रमित लोगों का इलाज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Check Also
मेहुल चोकसी अभी भी एंटीगुआा के नागरिक हैं उनकी नागरिकता रद्द नहीं की गई है : वकील विजय अग्रवाल
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी को कैरेबियाई राष्ट्र के निवेश …