कोलकाता ,(एजेंसी) 04 सितम्बर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चैधरी ने मांग है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जांच पूरी होने तक अपने पद से इस्तीफा दें। पिछली यूपीए सरकार में रेल राज्यमंत्री रहे चैधरी ने कहा, ‘यह देखा जाना है कि अनुबंध कब किया गया है, क्योंकि वर्ष 2009 से लेकर 2012 के मध्य तक रेल मंत्रालय तृणमूल कांग्रेस के पास था। ममता बनर्जी स्वयं 2009 से मई, 2011 तक रेल मंत्री थीं। सीबीआई को अनुबंध की सच्चाई पता करने के लिए उनसे पूछताछ करनी चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री खुद को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की प्रतीक के रुप में पेश करती हैं। यदि वह वाकई ईमानदार हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और शारदा जांच में सहयोग करना चाहिए।‘ इस आरोप से इंकार करते हुए तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय ने कहा, ‘आईआरसीटीसी एक सार्वजनिक उपक्रम है। वह किससे करार करेगा-यह उसका मामला है।’
उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस किसी तरह शारदा ग्रूप में लिप्त नहीं है। सीबीआई असली अपराधियों को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस का नाम घसीट रही है।‘ मंगलवार को राय ने आरोप लगाया था कि करोड़ों रुपए के इस चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई का केंद्र द्वारा राजनीतिक औजार के रुप में उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा था,‘सीबीआई को पहले कांग्रेस जांच ब्यूरो समझा जाता था। सीबीआई का चरित्र बदला नहीं है। यह कोई स्वायत्त संगठन नहीं है जो अपने आप काम करता है। सीबीआई एक राजनीतिक संगठन की तरह काम करती है।’